भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli खेलेंगे अपना 500 मैच, खास क्लब में होगी एंट्री

virat kohli shot
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 19 2023 6:35PM

विराट कोहली अब तक 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे और 114 टी20 मुकाबले खेल चुके है। विराट कोहली से पहले 500 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (664 मुकाबले), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (538 मुकाबले) और राहुल द्रविड़ (509 मुकाबले) का नाम शामिल है। 500वां मुकाबला खेलने वाले विराट दुनिया के 10वें बल्लेबाज बनेंगे।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, वैसे ही वो खास रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे। भारत की रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली 20 जुलाई को अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। 500 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली भारत के चौथे बल्लेबाज है।

विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने की सूची में छठे पायदान पर है। अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में विराट सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है। इस सीरीज का पहला मुकाबाल भारत की टीम ने एक सीरीज और 141 रनों से जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली खास उपलब्धि हासिल करेंगे। 

बता दें कि विराट कोहली अब तक 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे और 114 टी20 मुकाबले खेल चुके है। विराट कोहली से पहले 500 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (664 मुकाबले), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (538 मुकाबले) और राहुल द्रविड़ (509 मुकाबले) का नाम शामिल है। 500वां मुकाबला खेलने वाले विराट दुनिया के 10वें बल्लेबाज बनेंगे। 

विराट शतक लगाने पर देंगे जोर

दिसंबर 2018 से विदेश में शतक नहीं लगा सके विराट कोहली उस कमी को पूरा करना चाहेंगे।वहीं पदार्पण टेस्ट में पहला रन बनाने के लिये 20 गेंद तक इंतजार करने वाले ईशान किशन को भी मौके का इंतजार होगा। वेस्टइंडीज के लिये पदार्पण करने वाले एलिक अथानाजे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर सका। उसे तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की जरूरत है ताकि केमार रोच और अलजारी जोसेफ कोई कमाल कर सकें। 

स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन भी कर सकते हैं कमाल

इस मैच में रविचंद्र अश्विन भी बड़ा कमाल कर सकते है। पिछले टेस्ट मैच में अश्विन ने 12 विकेट हासिल किए थे। अश्विन चुनिंदा स्पिनरों में शुमार हैं जो 10 या उससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा आठ बार कर चुके है। इस मैच में भी अगर अश्विन 10 विकेट चटकाने में सफल होते हैं तो वो अनिल कुंबले को पछाड़ देंगे। अश्विन फिर रिचर्ड हेडली और रंगना हेराथ की बराबरी कर लेंगे जिन्होंने ये उपलब्धि नौ बार हासिल की है।

ये हैं दोनों टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 

वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान) , जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डासिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवेल, शेनोन गैब्रियल, जैसन होल्डर, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन। मैच का समय : शाम 7 . 30 से।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़