भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, यहां देखें फुल स्क्वॉड और पूरा शेड्यूल
न्यूजीलैंड टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा हो गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका दौरे पर 2-0 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इसके बाद भी स्क्वॉड में बदलाव नहीं किया गया है।
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा हो गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका दौरे पर 2-0 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इसके बाद भी स्क्वॉड में बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इस दौरान कप्तान जरूर बदला गया है। टॉम लैथम को टिम साउदी की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है।
बता दें कि, न्यूजीलैंड की टी में मार्क चैपमैन को चोटिल केन विलियमसन के कवर के तौर पर चुना गया है। विलियमसन के पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस है। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल केवल पहला टेस्ट खेलेंगे। वह पिता बनने वाले हैं और स्वदेश लौट जाएंगे। उनकी जगह दूसरे और तीसरे टेस्ट में ईश सोढ़ी स्क्वॉड में जुड़ेंगे।
न्यूजीलैंड टेस्ट स्कॉड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटरन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टी20), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।
ICYMI | Our Test squad for the upcoming three-Test series against India, starting in Bengaluru next Wednesday. Watch all matches LIVE on @skysportnz 🏏 #INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/TzvMIpZSrH
16-20 अक्टूबर 2024- बेंगलुरु में सुबह 9.30 बजे पहला टेस्ट मैच
24-28 अक्टूबर 2024- पुणे में सुबह 9.30 बजे दूसरा टेस्ट मैच
1-5 नवंबर 2024- वानखेड़े में सुबह 9.30 बजे तीसरा टेस्ट मैच
अन्य न्यूज़