IND vs NZ: विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, अनिल कुंबले ने दी ये सलाह

virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 25 2024 3:54PM

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 70 रन बनाए थे और दूसरे मैच में वह पहली पारी में सिर्फ एक रन बना सके, जिसके कारण उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली को लंबे टेस्ट सीजन शुरू होने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने का फायदा हो सकता था।

 विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खराब शॉट खेलकर आउट हुए। कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 70 रन बनाए थे और दूसरे मैच में वह पहली पारी में सिर्फ एक रन बना सके, जिसके कारण उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली को लंबे टेस्ट सीजन शुरू होने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने का फायदा हो सकता था। पहली पारी में विराट कोहली मिचेल सैंटनर की फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

मिचेल सैंटनर के खिलाफ कोहली ने स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में आए बिना उन्होंने शॉट खेला और इससे बैट और पैड के बीच में बड़ा गैप बना और गेंद स्टंप पर लगी। स्पोर्ट्स 18 पर कुंबले ने कहा कि, शायद मैच सिचुएशन में एक या दो पारी मदद कर सकती थी। मैच में भाग लेना निश्चित रूप से अभ्यास से ज्यादा लाभदायक है। इससे फायदा होता है। अगर उन्हें लगता है कि पहले खेलने से उन्हें फायदा होता है और टीम प्रबंधन इससे सहत होता है तो शायद ऐसा होता। हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि हम स्पिन के खिलाफ उनके संघर्ष का एकमात्र कारम इसे ही मान सकते हैं। 

कल के एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलते हुए भारत को आज शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले बल्लेबाज विराट कोहली एक बनाकर पवेलिय लौट गए। न्यूजीलैंड के स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत ने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ऋषभ पंत भी बड़ी पारी खेलने में फेल रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़