IND vs ENG: वनडे में 106 बार भिड़े भारत और इंग्लैंड, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs ENG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 27 2023 3:48PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड की टीमों का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अलग रहा है। भारत ने जहां लगातार 5 मैच जीते हैं जबकि इंग्लिश टीम 5 में से महज एक ही मुकाबला जीत पाई है।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड की टीमों का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अलग रहा है। भारत ने जहां लगातार 5 मैच जीते हैं जबकि इंग्लिश टीम 5 में से महज एक ही मुकाबला जीत पाई है। 

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने पहले मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश को हराया लेकिन अगले तीन मैचों में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंकाई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

दूसरी तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने पहले पांच मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश को मात दी थी। 

 हेड टू हेड आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अबतक 106 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने 57 जबकि इंग्लिश टीम ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। 3 मैच के परिणाम नहीं निकले और 2 मैच टाई रहे। 

वहीं घरेलू मैदान में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 वनडे मैचों में से 33 मैच अपने नाम किए थे जबकि इंग्लैंड ने 23 मैच जीते हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मैच खेले गए। जिनमें भारत ने 3 मैच जबकि इंग्लैंड को 4 में सफलता मिली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़