IND vs ENG: पहले मार्क वुड और अब... इंग्लैंड टीम को लगा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

England Test Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 4 2025 6:28PM

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिछले साल 2 माच में 7 विकेट लेने वाले 31 वर्षीय स्टोन का 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली सीरीज से बाहर होना तय है।

आईपीएल 2025 के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिछले साल 2 माच में 7 विकेट लेने वाले 31 वर्षीय स्टोन का 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली सीरीज से बाहर होना तय है। ये दौरान 4 अगस्त को खत्म होगा। 

इंग्लैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज स्टोन ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पांचवां टेस्ट पिछले साल अगस्त- सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आईसीसी ने शुक्रवार यानी 4 अप्रैल को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के हवासे से कहा गया, मार्च में नॉटिंघमशायर के प्री-सीजन अबू धाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक 17 टेस्ट विकेट लेने वाले स्टोन अगस्त में इंग्लैंड टीम में वापसी का लक्ष्य रखेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, आगे के स्कैन से पता चला है कि सर्जरी की जरूरत है। सर्जरी इस हफ्ते के आखिर में होगी। 31 वर्षीय खिलाड़ी 14 खिलाड़ी तक मैदान से दूर रहेगा। वह द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के साथ खेलते दिख सकते हैं। 

वहीं स्टोन रिहैब के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशायर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे। स्टोन चोटिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में 22 मई से खेलना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़