IND vs BAN Weather Report: भारत और बांग्लादेश मुकाबले में बारिश का खलल? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs BAN Weather Report
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 21 2024 6:56PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार 22 जून को खेलना है। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीत गई तो उनका सेमीफाइनल में जाना तय हो जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार 22 जून को खेलना है। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीत गई तो उनका सेमीफाइनल में जाना तय हो जाएगा। वहीं, अगर बांग्लादेश को जीत मिली तो फिर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ जाएंगी। 

भारत और बांग्लादेश के बीच चूंकि ये मैच सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है, इसी वजह से टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि पूरा मैच हो। वेस्टइंडीज में इस बार कई बार बारिश ने मैच में खलल डाला है। कुछ मैच रद्द हुए हैं तो कई मैचों में ओवर्स कम किए गए हैं। इसी कारण से फैंस के मन में ये सवाल है कि कहीं भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में तो बारिश का खलल तो नहीं होगा। 

भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश के आसार

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 40 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं और मैदान में बादल छाए रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। मैच के दौरान कई बार बारिश ने खलल डाला और आखिर में कंगारू टीम को डकवर्थ-ल्यूइस नियम के आधार पर विजेता घोषित करना पड़ा। ऐसे में भारत और बांग्लादेश मैच में भी बरसात हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़