Virat Kohli के निशाने पर ये महारिकॉर्ड, इन दो दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं कोहली

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Sep 16 2024 5:01PM

बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ये 10 टेस्ट ही तय करेंगे कि टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखेगी या नहीं। इन सभी टेस्ट में विराट कोहली की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। ऐसे में कोहली के निशाने पर एक और महारिकॉर्ड भी है।

19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ये 10 टेस्ट ही तय करेंगे कि टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखेगी या नहीं। इन सभी टेस्ट में विराट कोहली की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। ऐसे में कोहली के निशाने पर एक और महारिकॉर्ड भी है। 

बता दें कि, विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 26942 रन दर्ज हैं, ये रन उन्होंने 591 पारियों में 53.35 की औसत से बनाए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में फिलहाल कोहली चौथे नंबर पर हैं। लेकिन अब उनके पास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने का बेहतरीन मौका है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर के दौरान सर्वाधिक 34357 रन बनाए थे। सचिन के अलावा अभी तक कोई क्रिकेटर 30 हजार रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाया है। 

जबकि इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमश: कुमार संगाकार और रिकी पोंटिंग 28016 और 27483 रन बनाकर मौजूद हैं। विराट कोहली को इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ने के लिए मात्र 1075 रनों की जरूरत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़