100 किलो और 65 किलो वाले खिलाड़ी में फर्क... खिलाड़ियों के Six लगाने पर ये क्या बोल गए बांग्लादेशी कोच

Bahgladesh Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 12 2024 3:29PM

वहीं दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ा अंतर छक्के लगाने की क्षमता रही है। जहां भारतीय बल्लेबाजों ने दो मैचों में 22 छक्के लगाए हैं तो बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 8 ही छक्के लगा पाए हैं। टीम इंडिया की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने अकेले 8 छक्के लगाए हैं। वहीं इसे लेकर बांग्लादेशी सहायक कोच निक पोथास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए नस्ल जिम्मेदार है।

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ा अंतर छक्के लगाने की क्षमता रही है। जहां भारतीय बल्लेबाजों ने दो मैचों में 22 छक्के लगाए हैं तो बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 8 ही छक्के लगा पाए हैं। टीम इंडिया की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने अकेले 8 छक्के लगाए हैं। वहीं इसे लेकर बांग्लादेशी सहायक कोच निक पोथास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए नस्ल जिम्मेदार है। 

 निक पोथास ने कहा कि 100 किलोग्राम और 65 किलोग्राम वाले खिलाड़ी में फर्क है।  उन्होंने कहा कि, उनके पास बहुत ज्यादा मजबूत खिलाड़ी हैं। हम आपकी ताकत और कंडीशनिंग पर काम कर रहे हैं लेकिन आप जेनेटिक्स से नहीं लड़ सकते। साउथ अफ्रीका के पोथास ने फिर इस मुद्दे को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि, अगर एक खिलाड़ी का वजन 95-100 किलो है और दूसरे का 65 किलो है, तो स्वाभाविक रूप से ज्यादा वजन वाला खिलाड़ी गेंद को ज्यादा दूर तक मारेगा। बेशक टाइमिंग और तकनीक अहम है और हम लगातार उन पहलुओं पर काम कर रहे हैं। 

आईपीएल पर क्या बोले निक पोथास

पोथास ने भारतीय बल्लेबाजों की पावर-हिटिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि, आपको आईपीएल को भी देखना चाहिए। ये दुनिया की सबसे अच्छा टूर्नामेंट है जिसमें टॉप लेवल वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करता है। भारत के छक्के मारने की तुलना हमारे साथ करना वैसा ही है जैसे वेस्टइंडीज ने हमारे मुकाबले कितने छक्के लगाए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़