300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा का बयान, कहा- 'यह बेहद खास उपलब्धि'

ravindra jadeja
प्रतिरूप फोटो
Social Media

300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने से खुश भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने कहा कि यह पल हमेशा उनके साथ रहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जडेजा इस प्रतिष्ठित आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनें।

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने से खुश भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने कहा कि यह पल हमेशा उनके साथ रहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जडेजा इस प्रतिष्ठित आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनें। इस सूची में उनसे पहले अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) के नाम शामिल हैं।

जडेजा ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘ जब आप देश के लिए कुछ हासिल करते हैं तो यह काफी खास होता है। मैं 10 साल से टेस्ट खेल रहा हूं और अब इस उपलब्धि तक पहुंचा हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे खुद पर गर्व है। मैं इसे लेकर खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’

जडेजा इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर और अधिक उत्साहित है क्योंकि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में सफेद गेंद प्रारूप(सीमित ओवर प्रारूप)का खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘ यह खास है और हमेशा मेरे साथ रहेगा। एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट से शुरुआत की और हर कोई मुझसे कहता था कि मैं सफेद गेंद वाला क्रिकेटर हूं। मैंने हालांकि लाल गेंद से कड़ी मेहनत की और आखिरकार सारी मेहनत सफल रही।’’

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी जडेजा की तारीफ करते हुए उन्हें गेंद का जादूगर करार दिया। उन्होंने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जडेजा एक संपूर्ण पैकेज हैं और उसके पास जादुई हाथ हैं। 300 विकेट क्लब में शामिल होना उनके लिए विशेष है।’’ बायें हाथ के 35 साल के हरफनमौला के लिए यह उपलब्धि खास है क्योंकि 300 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3000 से अधिक रन भी है।

जडेजा ने अपने 74वें टेस्ट में इस आंकड़े (300 विकेट और 3000 रन) को पूरा किया और वह इंग्लैंड के महान हरफनमौला इयान बॉथम के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी है। जडेजा ने उम्मीद जताई की भारतीय टीम बांग्लादेश के बाकी बचे आठ विकेट को जल्दी चटकाकर मंगलवार को श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने में सफल रहेगी। बांग्लादेश की टीम ने 26 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं। टीम अपनी दूसरी पारी में भारत से 26 रन पीछे है।

जडेजा ने कहा, ‘‘ एक बल्लेबाज के तौर पर मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिताना पसंद करता हूं।मैं गेंद की योग्यता पर रन बनाने की कोशिश करता हूं। अब हमें आठ विकेट चटकाकर लक्ष्य को हासिल करना होगा। उम्मीद है कि हमें ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़