IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला बोला, कपिल देव के खास क्लब में हुई एंट्री

KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 30 2024 5:23PM

बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत की। सभी भारतीय बल्लेबाजों ने आते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों को खूब परेशान किया। वहीं केएल राहुल ने भी कानपुर टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे दिन बारिश बाधा नहीं बनी, ऐसे में मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत की। सभी भारतीय बल्लेबाजों ने आते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों को खूब परेशान किया। वहीं केएल राहुल ने भी कानपुर टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाया। इस बीच केएल राहुल ने 33 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही वह दिग्गज कपिल देव के खास क्लब में शामिल हो गए। वह टेस्ट इतिहास में छठे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि इस लिस्ट में टॉप पर ऋषभ पंत हैं। 

टेस्ट इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

ऋषभ पंत- 28 गेंद

कपिल देव-30 गेंदे

यशस्वी जायसवाल- 31 गेंद

शार्दुल ठाकुर- 31 गेंद

वीरेंद्र सहवाग- 32 गेंद

केएल राहुल- 33 गेंद

ईशान किशन- 33 गेंद

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़