IND vs BAN 2nd Test: कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, जानें पिच का मिजाज

 kanpur green park stadium
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 25 2024 4:53PM

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 218 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जहां चेन्नई की पिच बांग्लादेशी टीम के लिए थोड़ी सहज थी तो ग्रीन पार्क पर पड़ोसियों को पसीने छूटने वाले हैं। यहां तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी हालात खस्ता हो चुकी है।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम लगभग 3 साल बाद टेस्ट खेलने उतरी है। चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 218 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जहां चेन्नई की पिच बांग्लादेशी टीम के लिए थोड़ी सहज थी तो ग्रीन पार्क पर पड़ोसियों को पसीने छूटने वाले हैं। यहां तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी हालात खस्ता हो चुकी है। 

 

 ग्रीन पार्क पिच रिपोर्ट

कानपुर की पिच काली मिट्टी की होगी। इस पिच का मिजाज कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां हुए पिछले मुकाबलों को देखा जाए, तो अभी तक यहां अधिकतर हुए टेस्ट मुकाबलों में गेंद की उछाल कम आंकी गई है। लेकिन पिच का कायाकल्प होने के बाद तेज गेंदबाज भी हावी दिखे, जिसमें खतरनाक बाउंसर भी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। यहां शुरुआत में स्पिन का बोलबाला रहेगा और यहां बल्लेबाजों को संभालने की जरूरत होगी क्योंकि दोनों टीमों में कई धुरंधर स्पिनर शामिल हैं। ऐसा अनुमान है कि चेन्नई में सतह से मिली उछाल की तुलना में ग्रीन पार्क की पिच अधिक सपाट होगी और टेस्ट के आगे बढ़ने के साथ ही उछाल भी कम होती चली जाएगी। 

साथ ही कानपुर की पिच धीमा होने की संभावना को देखते हुए दोनों टीमें अपनी रणनीति और चयन में बदलाव ला सकती हैं। तीसरे तेज गेंदबाज की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर ले सकता है। भारतीय टीम में कुलदीप यादव या अक्षर पेटल में से किसी एक की जगह बन सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़