IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 2 2025 1:55PM

हेड कोच गंभीर ने कहा कि, हम प्लेइंग इलेवन का फैसला कल यानी 3 जनवरी पिच देखकर करेंगे। इस जवाब ने सबी को हैरान कर दिया है क्योंकि कप्तान का चयन पिच के अनुसार नहीं होता है। अगर रोहित शर्मा का कप्तान होकर भी खेलना तय नहीं है तो इसका मतलब निकाला जा रहा है कि वह ड्रॉप हो सकते हैं।

मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है। जबकि टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के कारण WTC Final की उम्मीदें दांव पर लग गई है। वहीं अब आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। 

भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए फैंस और दिग्गोजं ने कप्तान रोहित शर्मा को भी इसका बड़ा कारण बताया है। सोशल मीडिया पर रोहित को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने की बात चल रही है। वहीं सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने के संकेत दिए हैं। 

गौतम गंभीर पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इससे पहले ज्यादातर मौकों पर कप्तान रोहित शर्मा ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। गंभीर से यहां सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की जगह पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे?

इस पर गंभीर ने कहा कि, हम प्लेइंग इलेवन का फैसला कल यानी 3 जनवरी पिच देखकर करेंगे। इस जवाब ने सबी को हैरान कर दिया है क्योंकि कप्तान का चयन पिच के अनुसार नहीं होता है। अगर रोहित शर्मा का कप्तान होकर भी खेलना तय नहीं है तो इसका मतलब निकाला जा रहा है कि वह ड्रॉप हो सकते हैं। 

फिलहाल, रोहित का इस सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पहला टेस्ट जो पर्थ में खेला गया था उसमें रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं एडिलेड से रोहित ने कमान संभाली लेकिन टीम को मैच गंवाना पड़ा। रोहित ने अभी तक इस सीरीज की पांच पारियों में महज 31 रन ही बनाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़