IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 3 2025 4:04PM

पंत ने भारत की पहली पारी के दौरान नंबर पांच पर उतरकर बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान 98 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए। पंत की इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल है। उन्हें बोलैंड ने आउट किया।

टीम इंडिया सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली। पंत इस पारी में गंभीर रूप से चोटिल हो गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पंत ने इस मुकाबले में छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है। 

 

दरअसल, पंत ने भारत की पहली पारी के दौरान नंबर पांच पर उतरकर बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान 98 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए। पंत की इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल है। उन्हें बोलैंड ने आउट किया। पंत इस पारी के दौरान चोटिल हो गए। उनके हाथ पर गेंद लगई जहां खून का थक्का जम गया। लेकिन पंत ने इसका करारा जवाब दिया वे भारत केलिए अहम पारी खेलने के बाद ही आउट हो गए। 

पंत ने तोड़ा सचिन-रोहित का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। पंत ने कुल 11 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित ने 10 छक्के जड़े हैं। इस मामले में नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने भी 8 छक्का जड़े हैं तो सचिन के नाम 7 छक्के हैं। 

फिलहाल, भारतीय टीम के ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हुई। उसकी पहली पारी के लिए उस्मान ख्वाजा और कोनस्टास ओपनिंग करने आए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने दिन का आखिरी ओवर फेंका और कंगारू टीम को उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका दे दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़