BGT 2024: गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच छिड़ी जुबानी जंग, विराट कोहली की फॉर्म को बनाया मुद्दा

 ricky ponting hits back at gautam gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 13 2024 1:29PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ये जुबानी जंग भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच चल रही है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ये जुबानी जंग भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच चल रही है, जिसकी शुरुआत रिकी पोंटिंग ने की थी, फिर गौतम गंभीर ने इसका करारा जवाब दिया था। अब रिकी पोंटिंग ने उस करारे जवाब पर पलटवार किया है। 

फिलहाल ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब रिकी पोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट पर बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सवाल उठाए। पोंटिंग ने कहा कि पिछले पांच सालों में विराट ने 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ तीन शतक लगाए हैं, जो उनके जैसे टॉप बल्लेबाज के लिए बहुत कम है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोहली जैसा कोई और बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन करता तो शायद अब तक टीम से बाहर हो चुका होता। पोंटिंग के मुताबिक, पिछले पांच सालों में एक टॉप ऑर्डर बैट्समैन का सिर्फ तीन शतक लगाया चिंताजनक है। 

रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें अपने देश की टीम पर ध्यान देना चाहिए। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अहम है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। आगे भी देते रहेंगे मैं उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं। 

हालंकि, पोंटिंग इसके बाद चुप नहीं बैठे उन्होंने गंभीर की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया। उन्होंने गंभीर को तेज-तर्रार व्यक्तित्व वाला बताया और कहा कि उन्हें उनसे ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। पोंटिंग ने ये भी कहा कि, मेरा इरादा कोहली की आलोचना करना नहीं था, बल्कि मेरा मानना है कि कोहली हमेशा ऑस्ट्रेलिया में अचछा प्रदर्शन करते हैं और इस बार भी उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़