IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें नहीं हो रही दूर, अब ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Australia Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 3 2024 3:03PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श अनफिट हैं, उनके बैकअप के तौर पर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। वहीं पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया। इसके बाद अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श अनफिट हैं, उनके बैकअप के तौर पर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।

विजडन.कॉम के मुताबिक स्टीव स्मिथ मंगलवार को साथी मार्नस लाबुशेन से थ्रोडाउन लेते समय दाहिने अंगूठे में चोट लग गई। स्मित ने बल्लेबाजी रोक दी और दर्द से कराहते नजर आए। इसके बाद उन्होंने लाबुशेन से बात की। ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ के एक सदस्य ने आकर स्मिथ के अंगूठे की जांच की। फिर वह नेट से बाहर चले गए। 

हालांकि, कुछ ही समय बाद स्मिथ ने दूसरे नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर दी और ऐसा नहीं लगा कि वह बहुत परेशानी में हैं। ये संभव है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट से पहले उनकी चोट का आंकलन करने का फैसला करे। स्मिथ पर्थ में पहली पारी में गोल्डन डक हुए और ऑस्ट्रेलिया के असफल रन चेज में चौथी पारी में 17 रन बनाए।  

फिलहाल, एडिलेड में दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड पिंक बॉल में काफी अच्छा है। जिस कारण टीम इंडिया को संभलकर रहना होगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भी हरा देती है तो वह सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लेगी। लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से पटखनी देने होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़