केएल राहुल की किस्मत ही खराब है? अजीब तरीके से हुए आउट- Video
केएल राहुल कि किस्मत इन दिनों बहुत खराब चल रही है। उन्हें मौके तो मिल रहे हैं लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वह इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे लेकिन उनका फॉर्म वहां भी सुधरा।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल कि किस्मत इन दिनों बहुत खराब चल रही है। उन्हें मौके तो मिल रहे हैं लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वह इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे लेकिन उनका फॉर्म वहां भी सुधरा। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में राहुल इस तरह आउट हुए कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे दशक सबसे बेकार विकेट बताया।
राहुल ने पहली पारी में चार बनाए थे और वह टॉम बोलैंड की गेंद पर कैच आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए लेकिन वह जिस तरह आउट हुए उसे देखकर राहुल को खुद यकीन नहीं हुआ।
कोरि रोचिसिओली की गेंद वाइड जा रही थी। गेंद की देखकर लग रहा था कि वह पांचवें स्टंप तक पहुंच जाएगी, राहुल ने भी यही सोचा और साइड हटकर गेंद को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, उनकी किस्मत ज्यादा खराब थी। वह जैसे ही साइड हटे गेंद उनके पैड के एकदम ऊपर के हिस्से पर लगी और पैरों के बीच से निकल कर स्टंप से टकरा गई। केएल राहुल को भी अपने आउट होने पर यकीन नहीं हुआ। वह निराश हो र चले गए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न में डूब गए।
इस अनाधिकारिक टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि, ध्रुव जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
राहुल ने इस मैच की पहली पारी में मात्र चार रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में वे 44 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ईश्वरन पहली पारी में डक पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने मात्र 17 रन ही बनाए। नतीजा ये हुआ कि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और खबर लिखे जाने तक मात्र 60 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं।
KL Rahul got bowled in wierd way#INDvAUS
— Sara Tendulkar Commentary (@i_saratendulkar) November 8, 2024
pic.twitter.com/z2cBdzi2J5
अन्य न्यूज़