IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने, ईशांत शर्मा को पछाड़ा
जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे औ इन 6 विकेट की मदद से उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स भई अपने नाम किए। बुमराह ने 6 विकेट लेकर अनिल कुंबले और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ने में भी सफलता हासिल की। बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन दिए और 6 विकेट लिए जबकि इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी फेंके।
गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम भारत पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर पहली पारी में 51 रन बनाए थे और अभी कंगारू टीम से 394 रन पीछे है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेदंबाजी करते हुए 6 विकेट लिए।
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे औ इन 6 विकेट की मदद से उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स भई अपने नाम किए। बुमराह ने 6 विकेट लेकर अनिल कुंबले और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ने में भी सफलता हासिल की। बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन दिए और 6 विकेट लिए जबकि इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी फेंके।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं कि और गाबा की पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। बुमराह ने कुंबले को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया। बुमराह यहां पर अब तक 18 पारीयों में 50 विकेट ले चुके हैं जबकि कुंबले ने 18 पारियों में 49 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में टॉप पर 21 पारियों में 51 विकेट लेकर मौजूद हैं। बुमराह गाबा की दूसरी पारी में अगर 2 विकेट ले लेते हैं तो वो कपिल से आगे निकल जाएंगे और टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
51- कपिल देव (21)
50- जसप्रीत बुमराह (18)
49 अनिल कुंबले (18)
40- रविचंद्रन अश्विन (19)
35- बिशन सिंह बेदी (14)
वहीं बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। बुमराह ने SENA देशों में अब तक 54 पारियों में 131 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा ने 71 पारियों में 130 विकेट लिए थे। SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर वसीम अकरम हैं जिन्होंने 55 पारियों में 146 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर 67 पारियों में 141 विकेट लेकर अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं।
अन्य न्यूज़