Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मिला खास मौका, बीसीसीआई ने बनाया प्लान

KL Rahul and Dhruv Jurel
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 4 2024 6:08PM

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं। इस सीरीज से पहले राहुल और जुरेल को खास मौका मिलने वाला है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम से अभी भी फैंस बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं। इस सीरीज से पहले राहुल और जुरेल को खास मौका मिलने वाला है। दोनों खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज से पहले प्रैक्टिस के लिए अहम माना जा रहा है। 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास का अहम मौका मिला है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे में शामिल करने का फैसला किया है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक राहुल और जुरेल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में हिस्सा लेंगे। जो 7 से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जुरेल को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर रखा गया है जबकि सरफराज खान की जगह राहुल को रखे जाने की संभावना है। राहुल का प्रदर्शन हाल ही में ठीक नहीं रहा है ऐसे में ये अनऑफिशियल टेस्ट उनके लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़