ICC World Cup में सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प, जानें अफगानिस्तान के भी समीकरण
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले में अगर अफगानिस्तान इतने अंतर से जीतती है तो न्यूजीलैंड से बेहतर रनरेट बना लेगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को हारना होगा। आंकड़ों के मुताबिक अगर दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने जुटेगा तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब जल्दी अपने मुकाम पर पहुंचने वाला है। अंतिम दौर में चल रहे है आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 10 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात स्थित अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए कुछ हद तक अहम साबित हो सकता है।
दरअसल विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका अपनी जगह बना चुकी है जबकि अफगानिस्तान का सफर लगभग खत्म हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की देश में अभी बनी हुई है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 438 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले में अगर अफगानिस्तान इतने अंतर से जीतती है तो न्यूजीलैंड से बेहतर रनरेट बना लेगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को हारना होगा। आंकड़ों के मुताबिक अगर दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने जुटेगा तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अच्छा चमत्कार करना होगा।
वनडे फॉर्मेट में अब तक दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान एक बार ही आमने-सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जिसमें 9 विकेट से अफगानिस्तान को मात मिली थी। इस मुकाबले में 125 रन के स्कोर पर ही अफगानिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई थी। वहीं टी20 फॉप्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है। ऐसे में अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम पर पहली जीत की दरकार है।
पाकिस्तान भी भरोसे के आसरे
विश्व कप में पाकिस्तान की टीम की हालत भी बेहद खराब है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की टीम के पास उम्मीद बहुत कम है। ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम उतरेगी। कोलकाता की ईडन गार्डन में होने वाला यह मैच अगर पाकिस्तान 287 रनों के अंतर से जीतने में सफल होती है तभी उसकी सेमीफाइनल में एंट्री पक्की हो सकेगी। पाकिस्तान को अगर इतने बड़े अंदर से जीतना है तो उसे कम से कम 400 या साढे 500 का स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा करना होगा। सेमीफाइन में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान के बुरे प्रदर्शन का भी असर होगा।
अन्य न्यूज़