T20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की जीत, किशन और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत ने अभ्यास मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। विराट कोहली ने अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों और दोनों स्पिनरों को आजमाया जिन्होंने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाए। शमी ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। हालांकि उनका आखिरी ओवर काफी मंहगा साबित हुआ और उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दे दिए।
दुबई। टी 20 विश्व कप के अभ्यास मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। इंग्लैड ने भारत के सामने 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारतीय खेमे से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल और ईशान किशन के बीच 82 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई। हालांकि अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने मार्क वुड की गेंद पर मोइन अली को आसान कैच थमा दिया।
इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास, 4 गेंदों में झटके 4 विकेट
इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए लेकिन वो महज 11 रन ही बना पाए। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर आए और आते ही उन्होंने मोइन अली पर धावा बोल दिया।
शमी ने की धारदार गेंदबाजी
विराट कोहली ने अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों और दोनों स्पिनरों को आजमाया जिन्होंने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाए। शमी ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। हालांकि उनका आखिरी ओवर काफी मंहगा साबित हुआ और उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दे दिए।
इसे भी पढ़ें: अगर भारत ने पाक के साथ खेलने से किया इनकार तो बनेगी ऐसी परिस्थितियां, विराट के हाथों से छूट सकता है खिताब !
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद संभाली जबकि मोहम्मद शमी पहले बदलाव के तौर पर आए। भुवनेश्वर ने लय हासिल करने पर ध्यान दिया तो बुमराह और शमी ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई।
वहीं विराट कोहली ने स्पिनर रविंद्र जडेजा के बजाय अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को आजमाया जिन्होंने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का अच्छा प्रयास किया और वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर स्पिनर राहुल चाहर को प्राथमिकता दी गई।
5⃣1⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
2⃣4⃣ Balls
6⃣ Fours
3⃣ Sixes
What a knock @klrahul11 has played! 👏 👏#TeamIndia #INDvENG #T20WorldCup
📸: Getty Images pic.twitter.com/zSyFyWeh59
अन्य न्यूज़