T20 विश्व कप: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास, 4 गेंदों में झटके 4 विकेट

Curtis Campher

आपको बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करने वाली टीम आयरलैंड के 22 वर्षीय कर्टिस कैम्फर ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को आउट किया। इसके लिए कर्टिस कैम्फर ने कप्तान को रिव्यू के लिए मनाया और वो सफल साबित हुआ।

ओमान। टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। इसी के साथ खिलाड़ियों द्वारा नए रिकॉर्ड बनाने और पुराने रिकॉर्ड को टोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी बीच आयरलैंड के गेंदबाज ने वो करिश्मा कारनामा किया जो करने के लिए गेंदबाज तरसते हैं। आपको बता दें कि आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।  

इसे भी पढ़ें: हेड कोच से रिटायर होने के बाद क्या करेंगे रवि शास्त्री? इस भूमिका में फिर से आ सकते हैं नजर 

ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने कर्टिस कैम्फर 

कर्टिस कैम्फर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार गेंद में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में और श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। 

इसे भी पढ़ें: अगर भारत ने पाक के साथ खेलने से किया इनकार तो बनेगी ऐसी परिस्थितियां, विराट के हाथों से छूट सकता है खिताब ! 

कर्टिस कैम्फर ने 10वें ओवर में किया कारनामा

आपको बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करने वाली टीम आयरलैंड के 22 वर्षीय कर्टिस कैम्फर ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को आउट किया। इसके लिए कर्टिस कैम्फर ने कप्तान को रिव्यू के लिए मनाया और वो सफल साबित हुआ। अगली गेंद में रेयान टेन को अंदर वाली गेंद डाली। जिसमें वो एलबीडब्ल्यू हो गए। ओवर की चौथी गेंद में बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट कर हैट्रिक ली और फिर पांचवीं गेंद में कर्टिस कैम्फर ने वेन डेर मर्व को बोल्ड कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़