चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई और पीसीबी में फिर छिडे़गी जंग, पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत?

ICC Champions trophy 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 1 2023 6:20PM

अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन बीसीसीआई ने मेन इन ब्लू को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। साथ ही भारत सरकार भी देश के खिलाड़ियों को पड़ोसी देश भेजने के लिए बिलकुल भी सहमत नहीं है।

एक बार फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है। दोनों बोर्डों के बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विवाद शुरू होता नजर आ रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। 

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में एक नया विवाद शुरू होने वाला है। दोनों बोर्ड में आपसी टकराव सितंबर में खत्म हुए एशिया कप की शुरुआत से ही चल रहा है। पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान था। इसके बाद भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया था। काफी समय तक चले इस विवाद के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराना पड़ा। जिसके बाद महज चार मैच पाकिस्तान जबकि शेष मुकाबले श्रीलंका में कराए गए। श्रीलंका में ही भारतीय टीम ने अपने एशिया कप के मैच खेले और आखिर में विजेता भी बना। 

वहीं अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन बीसीसीआई ने मेन इन ब्लू को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। साथ ही भारत सरकार भी देश के खिलाड़ियों को पड़ोसी देश भेजने के लिए बिलकुल भी सहमत नहीं है। 

इस स्थिति में आईसीसी के लिए एक दूसरा वेन्यू चुनना बड़ा काम होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए श्रीलंका और यूएई अच्छा विकल्प माना जा रहा है। भारत के आईसीसी चैंपयंस ट्रॉफी का खिताब 2013 में आखिरी बार जीता था। इस मेगा इवेंट का मौजूदा चैंपियन फिलहाल पाकिस्तान है, जिसने आखिरी बार 2017 में भारत को हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। 

फिलहाल, आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएल क्रिकइन्फो को बताया है कि, आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 के लिए योग्य टीमें मेजबान पाकिस्तान और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीमें होंगी। इसे नवंबर 2021 आईसीसी द्वारा अप्रूव किया गया था। ऐसे में जो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहेंगी वे टूर्नामेंट में टॉप 8 में जगह बनाने के लिए कोशिश करेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़