गौतम गंभीर की होगी छुट्टी! BCCI ने दिया 66 दिनों का अल्टीमेटम

Gautam Gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 2 2025 6:21PM

हेड कोच गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं क्योंकि 10 साल के बाद उन्हीं की कोचिंग में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज नहीं कर पाएगी। इससे पहले गंभीर के अंडर ही भारतीय टीम 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी। वहीं न्यूजीलैंड हाल ही में भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीम बनी थी।

कई दिनों से टीम इंडिया के अंदर आपसी फूट का विषय खूब चर्चा में है। सबसे ज्यादा हेड कोच गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं क्योंकि 10 साल के बाद उन्हीं की कोचिंग में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज नहीं कर पाएगी। इससे पहले गंभीर के अंडर ही भारतीय टीम 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी। वहीं न्यूजीलैंड हाल ही में भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीम बनी थी। अब एक रिपोर्ट अनुसार गंभीर के पास खुद को साबित करने के लिए सिर्फ 66 दिन बचे हुए हैं। 

इस खराब कोचिंग रिकॉर्ड के बीच PTI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है तो गंभीर को हेड कोच पद से हटाया भी जा सकता है। सूत्र ने बताया कि, अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। अगर तब तक भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो गंभीर का हेड कोच पद भी सुरक्षित नहीं रहेगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ चुका है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुंबई में खेले जाएंगे, वहीं अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़