IPL 2024: आईपीएल से किनारा... काउंटी क्रिकेट खेलेंगे इंग्लैंड बल्लेबाज हैरी ब्रूक

Harry Brook
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 26 2024 6:17PM

हैरी ब्रूक ने मौजूदा आईपीएल 2024 खेलने से इनकार किया। वहीं अब वह आगामी काउंटी चैंपियनशिप में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस युवा खिलाड़ी को लीसेस्टरशायर के खिलाफ यॉर्कशायर के शुरुआती मुकाबले में मैदान पर देखा जा सकता है, जो 5 अप्रैल को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाला है।

इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने मौजूदा आईपीएल 2024 खेलने से इनकार किया। वहीं अब वह आगामी काउंटी चैंपियनशिप में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस युवा खिलाड़ी को लीसेस्टरशायर के खिलाफ यॉर्कशायर के शुरुआती मुकाबले में मैदान पर देखा जा सकता है, जो 5 अप्रैल को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाला है। यॉर्कशायर के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने ब्रूक की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर अपडेट दिया है। 

दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की तरफ से उतरने के बाद ब्रूक ने इस साल किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला है। ब्रूक ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले थे। 

गिब्सन ने यॉर्कशायर वेबसाइट को बताया कि, अब ब्रूक आईपीएल में नहीं जा रहे हैं। मुझे संदेह है कि वह लीसेस्टरशायर के खिलाफ सहित पहले कुछ मैचों के लिए हमारे लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बीच गिब्सन ने ये भी कहा कि जो रूट के काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती चरण में यॉर्कशायर के लिए मौजूद होने की संभावना है। 

बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में ब्रूक ने एक बयान में आईपीएल में हिस्सा न लेने के कारणों का खुलासा किया था। ब्रूक ने कहा था कि वो अपनी दादी के निधन के बाद अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। ब्रूक ने लिखा था कि, मैंने पिछले महीने अपनी दादी को खो दिया, वह मेरे लिए एक चट्टान थीं। और मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा बड़ा उनके घर में बिताया। जीवन के प्रति मेरा दृष्टिकोण और क्रिकेट के प्रति प्यार को उन्होंने ही आकार दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़