हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी बनाकर किया कमाल, इन दिग्गजों के एलीट क्लब में हुए शामिल

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 23 2024 12:18AM

हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। ये कारनामा उन्होंने महज 27 गेंदों में किया और टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के दम पर भारत 20 ओवर में 196 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा।

 भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। ये कारनामा उन्होंने महज 27 गेंदों में किया और टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के दम पर भारत 20 ओवर में 196 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। इस दौरान पंड्या ने 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए और एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। 

दरअसल, हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी बनाकर ना सिर्फ एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि वह दिग्गज खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और नाबाद 50 रन की पारी खेली, साथ ही एक विकेट भी लिया और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 

एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। अब टी20 वर्ल्ड कप में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज था, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी।

एलिट लिस्ट में शामिल हुए पंड्या

वहीं हार्दिक पंड्या ने नाबाद 50 रन की पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप में अब 300 से ज्यादा रन साथ ही 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या से पहले ऐसा कमाल करने वाले शाकिब अल हसन, शाहीद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन और मोहम्मद नबी कर चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़