IND vs AUS: गाबा टेस्ट रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग? भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव
गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा अमूमन मैच से पहले टॉस के दौरान करेंगी। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा इस मैच में अपनी बल्लेबाजी क्रम में एक बार फिर बदलाव करेंगे, साथ ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है।
शनिवार 14 दिसंबर से शुरू होने वाले गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा अमूमन मैच से पहले टॉस के दौरान करेंगी। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा इस मैच में अपनी बल्लेबाजी क्रम में एक बार फिर बदलाव करेंगे, साथ ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है।
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। जिस कारण टीम इंडिया के इसी बल्लेबाजी क्रम को एडिलेड में दोहराया गया और रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 9 रन ही जोड़े।
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन गाबा टेस्ट में अपने नियमित ओपनिंग पोजिशन पर ही खेलते हुए नजर सकते हैं। वहीं पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में बतौर फ्लोटर खेल रहे केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने से टीम को अधिक फायदा हो सकता है। राहुल ना सिर्फ विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को तंग कर सकते हैं, साथ ही टेल को एक्सपोज होने से बचा सकते हैं।
इसके अलावा गाबा टेस्ट में भारत अपनी बैटिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए रविंद्र जडेजा को मौका दे सकता है। पहले टेस्ट में वॉशिंटन सुंदर और दूसरे में आर अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी, लेकिन दोनों ही स्पिनर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। जडेजा एक छोर से लगातार गेंदबाजी कर दूसरे छोर से कप्तान को अपने बोलर्स रोटेट करने का भी बेहतर विकल्प देते हैं।
वहीं, बॉलिंग यूनिट में भी चेंजिस देखने को मिल सकते हैं। हर्षित राणा के लिए एडिलेड टेस्ट निराशाजनक रहा था। ऐसे में रोहित शर्मा आकाशदीप को मौका देकर अपनी पेस बैटरी को और मजबूत करना चाहेंगे।
अन्य न्यूज़