टी20 विश्व कप: कोहली से लेकर पोलार्ड तक की यह हैं तमाम टीमें, जानिए कौन-कौन खेलने वाला है मुकाबला
टी 20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। इसी के साथ क्वालिफायर्स मुकाबले शुरू हो गए हैं और ग्रुप में एंट्री पाने की दौड़ में टीमें जुट गई हैं। इस बार बांग्लादेश और श्रीलंका को ग्रुप में एंट्री नहीं मिल पाई है। इसके लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ रही है।
दुबई। टी20 विश्व कप मुकाबले का आगाज दुबई और औमान में हो चुका है। सुपर-12 के मुकाबलों से पहले अभी दुबई में अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इससे पहले आप सभी टीमों के बारे में जानकारी दे दें। कौन सी टीम से कौन से खिलाड़ी इस विश्व कप मुकाबले का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: T20 विश्वकप: बुमराह-शमी छोड़िए, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के यह दो गेंदबाज साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड
भारत (सुपर-12, ग्रुप-2)
मैच:-
टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व:- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
मेंटर:- महेंद्र सिंह धोनी
न्यूजीलैंड (सुपर-12, ग्रुप-2)
मैच:-
टीम:- केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी
रिजर्व: एडम मिल्ने
पाकिस्तान (सुपर-12, ग्रुप-2)
मैच:-
टीम:- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद। शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक
रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर
अफगानिस्तान (सुपर-12, ग्रुप-2)
मैच:-
टीम:- मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक
रिजर्व: शराफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, दावत जादरान, फजल हक फारूकी
इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की जीत, किशन और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया (सुपर-12, ग्रुप-1)
मैच:-
टीम:- एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
रिजर्व: डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस, डैनियल सैमसो
इंग्लैंड (सुपर-12, ग्रुप-1)
मैच:-
टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व: लियाम डॉसन, जेम्स विंस, रीस टोपली
साउथ अफ्रीका (सुपर-12, ग्रुप-1)
मैच:-
टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी , रस्सी वैन डेर डूसेन
रिजर्व: जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ, लिजाद विलियम्स
वेस्ट इंडीज (सुपर-12, ग्रुप-1)
मैच:-
टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (वीसी), फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर
रिजर्व: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसिन
अन्य न्यूज़