रिजवान के जज्बे से हैरान हैं उनका इलाज करने वाले भारतीय चिकित्सक

Mohammad Rizwan
प्रतिरूप फोटो

मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने इस क्रिकेटर का इलाज किया और रिजवान के इतने जल्दी स्वस्थ होने से हैरान थे। रिजवान आईसीयू में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से लगातार कह रहे थे, ‘‘मुझे खेलना है। टीम के साथ रहना है।’’

दुबई|  पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिये तैयार करने में उनकी मदद करने वाले भारतीय चिकित्सक ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जज्बे की जमकर प्रशंसा की जो छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे।

मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने इस क्रिकेटर का इलाज किया और रिजवान के इतने जल्दी स्वस्थ होने से हैरान थे। रिजवान आईसीयू में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से लगातार कह रहे थे, ‘‘मुझे खेलना है। टीम के साथ रहना है।’’

इसे भी पढ़ें: वेड के छक्कों से आस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के फाइनल में

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 52 गेंदों पर 67 रन बनाये। उनकी टीम हालांकि आस्ट्रेलिया से इस मैच में पांच विकेट से हार गयी थी।

शाहीर ने कहा, ‘‘रिजवान इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में खेलने के लिये बेताब थे। वह प्रतिबद्ध और आत्मविश्वास से भरे थे। मैं उनके इतने जल्दी स्वस्थ हो जाने से हैरान था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय सिख श्रद्धालुओं को 3,000 वीजा जारी किए

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़