दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचना निराशाजनक: मिशेल मार्श

Mitchell Marsh
ANI

दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने कहा कि खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उनकी टीम का हार का सामना कर फाइनल में जगह बनाने के मौके से चूकना निराशाजनक था।

कोलंबो। दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने कहा कि खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उनकी टीम का हार का सामना कर फाइनल में जगह बनाने के मौके से चूकना निराशाजनक था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पांच विकेट की हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही। श्रीलंका के खिलाफ सात जून से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले इस 30 वर्षीय हरफनमौला ने यहां कहा, ‘‘ यह निराशाजनक है कि हम (आईपीएल) फाइनल में नहीं पहुंच सके।’’

इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान को है करीना के छोटे कपड़े पहनने से प्रॉब्लम? एक्ट्रेस ने खुद किया इंटरव्यू में खुलासा

मार्श टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी डेविड वार्नर के साथ दिल्ली के शीर्ष क्रम को मजबूती दी कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होन खुशी की बात : गहलोत

उन्होंने 132.80 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बना कर कोच के फैसले को सही साबित किया। मार्श ने कहा, ‘‘ आईपीएल के दौरान मुझे इस बात का एहसास हुआ कि पोंटिग अपने खिलाड़ियों की कितनी परवाह करते है। मुझे लगता है कि वह शायद एक कप्तान और एक टीम के नेतृत्वकर्ता की तरह थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़