IPL 2024: धोनी भैया से मिलना एक ड्रीम... MS Dhoni से मिली एक खास सलाह का समीर रिजवी ने किया खुलासा

Sameer Rizvi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 27 2024 5:43PM

समीर रिजवी आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले नौवें प्लेयर हैं। उन्होंने 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन मैच में बैटिंग नहीं आई थी। रिजवी ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद एमएस धोनी से मिली एक खास सलाह का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, धोनी भैया से मिलना एक ड्रीम था। साथ खेलने की सोचना तो दूर की बात थी।

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके की जीत हुई। साथ ही सीएसके के 20 वर्षीय बल्लेबाज समीर रिजवी ने महज 6 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, रिजवी ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्कायर लेग की दिशा में हवाई फायर किया। रिजवी ने ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स लगाया। 

इसके साथ ही रिजवी आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले नौवें प्लेयर हैं। उन्होंने 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन मैच में बैटिंग नहीं आई थी। रिजवी ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद एमएस धोनी से मिली एक खास सलाह का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, धोनी भैया से मिलना एक ड्रीम था। साथ खेलने की सोचना तो दूर की बात थी। साथ खेलने का मौका मिल रहा है तो बहुत खुश हूं। काफी नेट्स सेशन हुए हैं तो भैया और सपोर्ट स्टाफ से बहुत सारी चीजें सीखने को मिली हैं। मैं यही कोशिश करता हूं कि इस टीम से ज्यादा से ज्यादा सीख पाऊं और अच्छी परफॉर्मेंस दूं। 

वहीं रिजवी ने धोनी से मिली सलाह पर बताया कि, भैया ने यही बोला कि जैसा हमेशा खेलता आया है वैसे ही खेलना है। वही गेम है, वहीं सारी चीजें हैं। कुछ अलग नहीं है। स्किल सेम होती है। बस माइंडसेट की बात है। उस चीज को देखना है। जब भी खेलने जाए तो प्रेशर फील मत कर। सिचुएशन और टीम की जरूरत को देखना, उसके हिसाब से खेलना। इस तरह सोचकर खेलेगा तो ज्यादा प्रेशर आएगा और ना ही ज्यादा नर्वस होगा। वह बोलते हैं कि पहला मैच खेलेगा या पहली बार बल्लेबाजी के लिए जाएगा तो थोड़ा नर्वस होगा क्योंकि क्राउड होता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़