CSK ने की बॉल टेंपरिंग? ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद ने की ये हरकत- Video

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लग रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही गायकवाड़ इस तेज गेंदबाज को बॉल थमाते हैं तो खलील अपनी जेब से कुछ चीज निकालकर कप्तान को देते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से ही हर कोई सीएसके पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहा है।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। सीएसके का पहला मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ था। इस मुकाबले को सीएसके ने 4 विकेट से जीत लिया। लेकिन अब सीएसके की जीत के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की स्टंपिंग से लेकर रचिन रविंद्र की धमाकेदार पारी तक तारीफें हुई। मगर इस बीच एक और वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा।
वायरल वीडियो में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही गायकवाड़ इस तेज गेंदबाज को बॉल थमाते हैं तो खलील अपनी जेब से कुछ चीज निकालकर कप्तान को देते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से ही हर कोई सीएसके पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहा है।
हालांकि, इस मामे पर मुंबई इंडियंस या उनकी किसी भी खिलाड़ी ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बॉल टेंपरिंग का ये आरोप फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लगा रहे हैं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सीएसके के सामने जीत के लिए 156 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर को मेजबान टीम ने 4 विकेट और 5 गेंदें शेष रहते हासिल किया। चेन्नई की इस रन चेज के हीरो ओपनर रचिन रविंद्र रहे जिन्होंने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मुंबई के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Ball Tempering 👀 pic.twitter.com/9xIsNH7C0Y
— Nikhil (@TheCric8Boy) March 24, 2025
अन्य न्यूज़