भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज में कोरोना की एंट्री, यह स्टार खिलाड़ी हुआ संक्रमित

aiden markram
ANI
अंकित सिंह । Jun 9 2022 8:10PM

ऐडन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ियों में से एक है जो कुल हाल में ही संपन्न आईपीएल 2020 में भी शामिल थे। इस आईपीएल में ऐडन मार्कराम का प्रदर्शन शानदार था। हालांकि अभी फिलहाल कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह आइसोलेशन में है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। इन सब के बीच इस श्रृंखला में अब कोरोना वायरस की भी एंट्री हो गई है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ऐडन मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। यही कारण है कि भारत के खिलाफ होने वाले पांच टी-20 मुकाबलों के शुरुआती मुकाबले से उन्हें बाहर होना पड़ा है। आपको बता दें कि ऐडन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ियों में से एक है जो कुल हाल में ही संपन्न आईपीएल 2020 में भी शामिल थे। इस आईपीएल में ऐडन मार्कराम का प्रदर्शन शानदार था। हालांकि अभी फिलहाल कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह आइसोलेशन में है।

इसे भी पढ़ें: मिताली के संन्यास के बाद हरमनप्रीत वनडे टीम की कप्तान, झूलन बाहर, जेमिमा की वापसी

ऐडन मार्कराम कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस बात का खुलासा खुद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने किया। तेम्बा बावुमा ने टॉस के समय खुलासा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। वह दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ पिछले हफ्ते दो जून को यहां पहुंचने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ पहले राउंड की जांच में नेगेटिव आये थे। बावुमा ने यहां टॉस के दौरान कहा कि ऐडन चयन के लिये उपलब्ध नहीं था क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव आया है जिससे (ट्रिस्टन) स्टब्स उनकी जगह उतरेंगे जो पदार्पण करेंगे। इन सब के बीच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारत ने 211 रन बनाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सलामत रहे दोस्ताना हमारा... हरभजन सिंह से गौतम गंभीर ने लिए मज़े, ‘AAP’ से तो पुरानी दोस्ती है...

पहले टी-20 के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI-: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़