सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायन लारा को दी बड़ी जिम्मेदारी, टॉम मूडी को कहा 'धन्यवाद'

Brian Lara
ANI Image

फ्रेंचाइजी ने बताया कि टॉम मूडी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में हैदराबाद टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद। यह पिछले कुछ वर्षों में एक बहुत ही पोषित यात्रा रही और हम उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। बता दें कि टॉम मूडी साल 2013 से 2019 तक हैदराबाद के मुख्य कोच रहे हैं।

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने बड़ा बदलाव करते हुए महान क्रिकेटर ब्रायर लारा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि ब्रायर लारा को हैदराबाद का मुख्य कोच बनाया गया है। अभी तक टॉम मूडी मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें अलविदा कहते हुए ब्रायन लारा को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2022: एक बार फिर भारत-पाक के बीच होगा महासंग्राम, जीत सकता है पाकिस्तान 

फ्रेंचाइजी ने बताया कि टॉम मूडी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में हैदराबाद टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद। यह पिछले कुछ वर्षों में एक बहुत ही पोषित यात्रा रही है और हम उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। आपको बता दें कि टॉम मूडी साल 2013 से 2019 तक हैदराबाद के मुख्य कोच रहे हैं। इसके बाद साल 2021 में ट्रेवर बेलिस को हटाकर टॉम मूडी को एक बार फिर से मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: दिलचस्प है नागिन डांस का इतिहास, बांग्लादेश-श्रीलंका के मैच में खिलाड़ी खूब करते हैं इसका इस्तेमाल, जानें क्यों 

खिताब उठा चुकी है टीम

हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में एक बार खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा साल 2018 में टीम रनर अप रही थी। जबकि 10 में से 6 बार हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। इस बार हैदराबाद ने अपने तेज गेंदबाजों के दम पर प्रतिद्वंद्वी टीमों को चौंकाया था। जिसमें उमरान मलिक का नाम शामिल है। रही बार ब्रायन लारा की तो इस सत्र से पहले टीम ने उन्हें बल्लेबाजी कोच और एडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया था लेकिन अब उन्हें मुख्य कोच बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़