एशिया कप 2022: एक बार फिर भारत-पाक के बीच होगा महासंग्राम, जीत सकता है पाकिस्तान

Ind vs Pak
ANI

एशिया कप 2022 में एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें, पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है। हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 4 सितम्बर को आमने-सामने नजर आएंगे।

एशिया कप 2022 में एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें, पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। 194 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी  हांगकांग की टीम केवल 38 रन पर ही सिमट गयी। 

इस जीत के बाद एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 4 सितम्बर को आमने-सामने होंगे। इस बार पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत का झंडा फहराने की उम्मीद से मैदान में उतरेगा। बता दें, यदि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई तो एशिया पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जायेगा। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच एक बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।  

भारत के लिए जीतना होगा मुश्किल 

गौरतलब है, टीम इंडिया ने एशिया कप की शुरुआत शानदार तरीके से की है। टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की उसके बाद हांगकांग को भी घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया। इसके बावजूद भारतीय टीम के लिए सेमी फाइनल में पाकिस्तान से जीतना  मुश्किल हो सकता है। 

रविंद्र जडेजा हुए बाहर 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।  जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान उन्होंने 35 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान से जीतना आसान नहीं होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़