IPL 2023 की शुरुआत से पहले इन टीमों को लगा बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के कारण बढ़ी परेशानी
आईपीएल 2023 के नए सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हुए। मगर आईपीएल को शुरुआत से पहले ही कई टीमों को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल में हिस्सा लेने वाले टीमों में से कुल छह टीमों को बड़ा झटका लगा है।
आईपीएल 2023 के नए सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हुए। मगर आईपीएल को शुरुआत से पहले ही कई टीमों को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल में हिस्सा लेने वाले टीमों में से कुल छह टीमों को बड़ा झटका लगा है।
आईपीएल में हिस्सा ले रहे साउथ अफ्रीका की टीम के कई खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दक्षिण अफ्रीका के नौ खिलाड़ी सीजन की शुरुआत में अपनी टीमों के साथ नहीं जुड़ेंगे। ऐसे में काफी एक्शन आईपीएल की शुरुआत में देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम को 31 मार्च और दो अप्रैल को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ मुकाबले खेलने है। इन मुकाबलों के कारण दक्षिण अफ्रीका के लगभग नौ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। ये मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के लिए है। इस संबंध में बीसीआईसीआई को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सूचित कर दिया है।
हैदराबाद को होगा नुकसान
दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के टीम में ना रहने से कई टीमों को नुकसान होगा। इसमें सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को क्योंकि टीम में तीन खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से है। इसमें टीम के कप्तान एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जॉनसेन का नाम शामिल है।
इसके अलावा और भी टीमें है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल है मगर वो कुछ मैचों में नदारद रहेंगे। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के साथ तेज़ गेंदबाज एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सिसांडा मगाला, गुजरात टाइटंस के साथ डेविड मिलर, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ क्विंटन डिकॉक, पंजाब किंग्स के साथ कगिसो रबाडा नहीं खेलेंगे। इससे ये सभी टीमें शुरुआती मुकाबलों में काफी प्रभावित हो सकती है।
बिना ओपनर खेलेगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए क्विंटन डीकॉक ओपनिंग करते है। ऐसे में शुरू के कुछ मुकाबलों में लखनऊ की टीम को अपने नियमित ओपनर के बिना ही मैदान पर उतरना होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स का एक अप्रैल को मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है, जिसमें एनरिच नॉर्ट्जे और लुंगी एनगिडी के बिना दिल्ली उतरेगी।
अन्य न्यूज़