Bangladesh ने Ireland को दूसरे टी20 में हराकर श्रृंखला जीती
बारिश के खलल के कारण 17 ओवर का कर दिए गए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 41 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 83 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
बांग्लादेश ने बुधवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को 77 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। बारिश के खलल के कारण 17 ओवर का कर दिए गए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 41 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 83 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए। लिटन ने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।
उन्होंने मोहम्मद अशरफुल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप में 20 गेंद में अर्धशतक बनाया था। लिटन की पारी से बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने रोनी तालुकदार (44) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। कप्तान शाकिब ने भी नाबाद 38 रन बनाए। इसके जवाब में शाकिब की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। टीम ने 43 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कर्टिस कैम्फर 30 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। तास्किन अहमद ने भी 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
अन्य न्यूज़