क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, T20 विश्वकप के बीच इस खिलाड़ी को सौंपी गई वनडे की कप्तानी
पैट कमिंस के कंधों के ऊपर एकदिवसीय विश्वकप की भी जिम्मेदारी होगी। अगले साल यानी कि 2023 में एकदिवसीय विश्वकप भी खेला जाना है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी एरोन फिंच कर रहे हैं। एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास ले लिया था।
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का T20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। इस बार टी-20 विश्वकप कि वह मेजबानी कर रहा है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय टीम की कमान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक के एकदिवसीय टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे। यानी कि एकदिवसीय टीम में पैट कमिंस अब अहम भूमिका निभाएंगे। पैट कमिंस तेज गेंदबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। पैट कमिंस फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। टी20 विश्व कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।
इसे भी पढ़ें: BCCI के 36वें अध्यक्ष बने एंग्लो-इंडियन रोजर बिन्नी, 83 वर्ल्ड कप के थे हीरो, बेटे के सेलेक्शन पर हुआ था विवाद
पैट कमिंस के कंधों के ऊपर एकदिवसीय विश्वकप की भी जिम्मेदारी होगी। अगले साल यानी कि 2023 में एकदिवसीय विश्वकप भी खेला जाना है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी एरोन फिंच कर रहे हैं। एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास ले लिया था। सितंबर में उनके संन्यास के बाद नए कप्तान को लेकर कई नामों पर अटकलें चल रही थी। इसमें डेविड वॉर्नर का भी नाम चल रहा था। माना जा रहा था कि डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने नियमों में कुछ बदलाव कर सकती है। हालांकि, डेविड वॉर्नर के नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई। टीम में डेविड वॉर्नर के अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी रहेंगे। लेकिन दोनों के खिलाफ आजीवन कप्तानी पर बैन लागू है।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! जय शाह बोले- न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से दावा किया जा रहा है कि पैट कमिंस ने टेस्ट टीम की भी शानदार कप्तानी की है। यही कारण है कि उनको एक दिवसीय टीम की भी कप्तानी सौंपी गई है। आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी पैट कमिंस शानदार काम करते दिखाई देते हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबले खेले हैं। आईपीएल के 42 मैचों में उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। 29 वर्षीय पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 से टेस्ट मैच खेले हैं, 73 एकदिवसीय मुकाबले और 466 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 199 विकेट, वनडे में 119 विकेट और T20 में 52 विकेट हैं।
अन्य न्यूज़