Asia Cup 2023 से पहले लंबे ब्रेक पर रोहित-विराट, इस दिन करना होगा NCA में रिपोर्ट

Rohit Sharma and Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
@Twitter
Kusum । Aug 5 2023 2:26PM

एशिया कप 2023 से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को ब्रेक मिला है। जिसके बाद इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को 23 अगस्त को एनसीए में रिपोर्ट करना होगा।

30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इस बीच भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ब्रेक दिया गया है। जिसके बाद उन्हें 23 अगस्त को टूर्नामेंट से पहले 2023 कैंप के लिए एनसीए (NCA) को रिपोर्ट करना होना। 

मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज खेल रही है। ये सीरीज हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली जा रही है। वहीं सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर रखा गया है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी खुद को रिफ्रेश करने के लिए छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 की तैयारी शुरू करने से पहले सीनियर खिलाड़ी एशिया कप में हिस्सा लेंगे। 

2024 T20 WC के लिए युवा टीम 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि, रोहित और विराट कोहली आगामी 23 अगस्त को एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। ये जोड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि बोर्ड ने आईसीसी 2024 टी20 वर्ल्डकप के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम को चुना है। 

रोहित-कोहली फिटनेस को करेंगे बेहतर 

बहरहाल, इस समय टीम इंडिया अपना फोकस एशिया कप पर रखी हुई है। जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस को बेहतर करने पर जुटे हैं। इसके लिए दोनों बेंगलुरु में एनसीए में कैंप में शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि, रोहित और कोहली एशिया कप के लिए श्रीलंका जाएंगे। जहां 2 सितंबर को भारतीय टीम को पाकिस्तान से टकराना है। जबकि अन्य खिलाड़ियों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों एशिया कप 2023 के लिए शिविर में शामिल हो सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़