पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 वर्ल्ड कप टीम का रहे थे हिस्सा

yashpal-sharma

यशपाल शर्मा ने 37 टेस्ट मैच में 33 के औसत से 1606 रन बनाए। जबकि 42 एकदिवसीय मैच में 28 के औसत से 883 रन बनाए। हालांकि वो टेस्ट क्रिकेट में ही दो शतक जड़ पाए थे।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यशपाल शर्मा को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 66 साल थी। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, अभिनेता माधव मोघे का निधन

बता दें कि यशपाल शर्मा ने 37 टेस्ट मैच में 33 के औसत से 1606 रन बनाए। जबकि 42 एकदिवसीय मैच में 28 के औसत से 883 रन बनाए। हालांकि वो टेस्ट क्रिकेट में ही दो शतक जड़ पाए थे। लेकिन जब एकदिवसीय मुकाबले की बात करते हैं तो उन्होंने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली थी। 

पहली बार भारत ने जब वर्ल्ड कप खिताब जीता था, उस टीम में यशपाल शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 रनों की पारी खेली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़