कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती का मकसद कुछ तो है
पहले भी ऐसी तैनातियां होती रही हैं पर इस बार की तैनाती की खास बात यह थी कि सोशल मीडिया के युग में प्रत्येक ने अपने-अपने तरीके से इसमें मिर्च मसाले का जो तड़का लगाया, उससे लोग घबराये हुए नजर आ रहे हैं।
कश्मीर असमंजस, अफरातफरी, भय और दहशत के दौर से गुजर रहा है। इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है, कोई नहीं जानता और न ही कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार है। पर तेजी से बदलते घटनाक्रमों की व्याख्या अपने अपने ढंग और अपने अपने स्तर पर करने का परिणाम है कि अफरातफरी के माहौल में बाजारों में भीड़ एकत्र हो चुकी है। खासकर राशन की दुकानों पर ताकि मुश्किल दिनों में जिन्दा रहने की खातिर कुछ अनाज एकत्र कर लिया जाए।
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी नेताओं को राज्यपाल ने सुनाई खरी खरी, 'अनावश्यक डर का माहौल नहीं बनाएं'
इस बीच, अमरनाथ यात्रा को रदद करने के निर्देशों के 24 घंटों के भीतर ही राज्य सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में चल रही मचेल यात्रा को भी स्थगित कर दिया है। जबकि 6 अगस्त को आरंभ होने जा रही बुढ्ढा अमरनाथ यात्रा की शुरूआत को लेकर अब संशय के बादल हैं। श्रीनगर स्थित नीट संस्थान में पढ़ाई करने वाले बाहरी छात्र अपने घरों को लौटने लगे हैं जबकि सरकार ने विदेशी पर्यटकों को भी कश्मीर जाने से रोक दिया है। हालांकि मचेल यात्रा को स्थगित करने का कोई सरकारी फरमान जारी नहीं हुआ है लेकिन किश्तवाड़ पहुंचने वाले श्रदधालुओं ने बताया है कि उन्हें आज सुबह से ही आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है और सुरक्षा की दुहाई देते हुए सुरक्षाधिकारी उन्हें वापस लौट जाने को कह रहे हैं। किश्तवाड़ के जिस पाडर इलाके में मचेल माता का मंदिर है वह इलाका कश्मीर से सटा हुआ है और पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकी देखे गए हैं जिनसे कई बार सुरक्षा बलों की मुठभेड़ें भी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कही भड़काऊ बातें, कश्मीर में सुरक्षा बढ़ी तो धर्म याद आ गया
इसी प्रकार पुंछ के मंडी कस्बे में स्थित बुढ्ढा अमरनाथ की यात्रा को लेकर भी संशय पैदा हो गया है। यह यात्रा 6 अगस्त को आरंभ होनी थी। जुलाई और अगस्त के दो महीनों में जम्मू-कश्मीर में बहुत सी धार्मिक यात्राएं होती हैं जिस कारण अतिरिक्त हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ती है। श्रीनगर स्थित इंजीनियरिंग इंस्टीटयूट नीट में पढ़ने वाले राज्य के बाहर के छात्रों ने भी घर वापसी आरंभ कर दी है। हालांकि सरकारी तौर पर नीट में पढ़ाई स्थगित नहीं हुई है पर आज से वहां कक्षाएं नहीं लगी हैं। इसी प्रकार अमरनाथ यात्रियों तथा पर्यटकों को कश्मीर छोड़ने का फरमान सुनाने वाली सरकार ने अब विदेशियों को भी कश्मीर जाने से रोक दिया है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर कोई भी वार्ता केवल पाकिस्तान के साथ और द्विपक्षीय ही होगी: जयशंकर
कश्मीर में अफवाहों और संशय का माहौल पिछले सप्ताह ही उस समय बनना आरंभ हुआ था जब कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूरियों की खातिर 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आरंभ हुई थी। पहले भी ऐसी तैनातियां होती रही हैं पर इस बार की तैनाती की खास बात यह थी कि सोशल मीडिया के युग में प्रत्येक ने अपने-अपने तरीके से इसमें मिर्च मसाले का जो तड़का लगाया, उससे घबरा कर रेलवे अधिकारियों ने भी एक फरमान जारी कर अपने कर्मचारियों को चार महीने का राशन एकत्र करने के निर्देश दे डाले।
इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 और 35ए पर उपयुक्त समय पर उचित फैसला करेगी मोदी सरकार: खन्ना
अभी 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की प्रक्रिया में कश्मीर उलझा ही था कि 28 हजार अतिरिक्त CRPF जवानों की तैनाती, सेना व वायुसेना को आप्रेशनल अलर्ट पर रखने का निर्देश सभी के लिए चौंकाने वाला थाा। नतीजा सामने था। कुछ बड़ा होने की आशंका से ग्रस्त कश्मीर ही नहीं बल्कि जम्मू संभाग के लोगों में भी अफरातफरी का जो माहौल पैदा हुआ उसने लोगों को अगले कुछ महीनों के लिए राशन एकत्र करने के लिए मजबूर कर दिया।
इसे भी पढ़ें: आतंकी खतरे को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रद्द, पर्यटकों को कश्मीर छोड़ने का निर्देश
यह सब सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का ही कमाल था। पर इतना जरूर था कि इन अफवाहों ने कश्मीर में एक नए राजनीतिक समीकरण को जन्म दे दिया था। धारा 35-ए को हटाने की चर्चाओं और सुगबुगाहट के चलते सभी कश्मीरी राजनीतिक दल एक मंच पर आ गए हैं। यही नहीं भाजपा सरकार में मंत्री रहे सज्जाद गनी लोन भी 35-ए के मुद्दे पर भाजपा से दूरी बनाने लगे थे और ऐलान करते थे कि धारा 370 तथा 35-ए के साथ कोई छेड़खानी नहीं करने दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: J&K में अतिरिक्त बलों की तैनाती पर MHA ने कहा, यह आंतरिक सुरक्षा स्थिति पर आधारित
आखिर होने क्या वाला है कि चर्चाओं और आशंकाओं ने सभी को परेशान कर दिया है। चर्चाओं में सबसे ऊपर भारतीय संविधान की उस धारा 35-ए को हटाने की प्रक्रिया है जो अन्य भारतीयों को जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी करने तथा जमीन जायदाद खरीदने से वंचित करती है। हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक बार-बार कह रहे हैं कि उनके स्तर पर ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। तो क्या यह सब उनके स्तर से ऊपर होने वाला है, का वे जवाब देने से वह कतराते थे।
दरअसल भाजपा पिछले कई सालों से कश्मीर से धारा 370 को हटाने की वकालत करते हुए उसे भुना रही है। अब उसने राजनीतिक फायदे के लिए इसमें धारा 35-ए को भी शामिल कर इस बार जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर इस मुद्दे को भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है। सिर्फ 35-ए ही नहीं इतनी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती को आतंकियों के विरुद्ध फाइनल असाल्ट या फिर एलओसी पार आतंकियों के ठिकानों पर एक बार फिर अंतिम प्रहार करने की योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है। ऐसी चर्चा इसलिए भी बल पकड़ चुकी है क्योंकि 28 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही भारतीय वायुसेना तथा भारतीय सेना को आप्रेशनल अलर्ट में रहने के लिए कहा गया है। एक रक्षाधिकारी के बकौल, आप्रेशनल अलर्ट सिर्फ युद्ध या फिर दुश्मन देश के हमले की स्थिति में ही रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के समर्थकों को सबक सिखाए बिना घाटी में शांति संभव नहीं: राम माधव
तो सच में क्या पाकिस्तान के साथ युद्ध होगा? या फिर उस पार आतंकी ठिकानों पर एक बार फिर हमले होंगे? ऐसी चर्चाओं को भी बल इसलिए मिलने लगा था क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे के बाद सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं। वे लगातार राज्यपाल से सलाह मशविरा भी कर रहे हैं। क्या होने जा रहा है या क्या होगा की मंझधार में चिंता वाली बात यह भी है कि कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही स्थानीय कश्मीर पुलिस को अधिकतर स्थानों से हटा लिया गया है। मात्र नाकों पर मजबूरी की वजह से उनको तैनात किया गया है। इस पर कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खामोशी अख्तियार किए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: कम नहीं हो रहा ट्रंप का कश्मीर राग, बोले- भारत चाहे तो मध्यस्थता को तैयार
ऐसा भी नहीं है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की उन बातों पर विश्वास कर लिया जाए जिसमें वह कहता था कि तैनाती सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि ऐसी सामान्य प्रक्रिया में एयरफोर्स तथा सेना को आप्रेशनल अलर्ट क्यों जारी किया गया, क्यों स्थानीय पुलिस को हटाया जा रहा है और क्यों अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम का हवाला देकर पूरी तरह से रोक दिया गया है जबकि मौसम विभाग ने ऐसी कोई घोषणा ही नहीं की है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला, J&K में चुनाव कराए जाने की मांग की
फिलहाल अफरातफरी के माहौल में सबसे अधिक लाभ राजनीतिक दलों को ही हो रहा था जिन्होंने जम्मू तथा कश्मीर संभागों को पूरी तरह से बांट कर रख दिया था। ऐसा भी नहीं है कि पूरा जम्मू संभाग धारा 35-ए तथा धारा 370 को हटाए जाने के पक्ष है बल्कि वे ही लोग इसके पक्ष में खड़े नजर आते थे जो भाजपा या फिर आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित हैं और जिन्हें यह खुशफहमी है कि इन दोनों को हटा दिए जाने के बाद जम्मू तथा लद्दाख संभागों का विकास हो जाएगा।
-सुरेश एस डुग्गर
अन्य न्यूज़