जेईई परीक्षा की तैयारी में मील का पत्थर साबित होंगे यह टिप्स

useful-tips-for-preparation-of-jee

जेईई की तैयारी करते समय आपका माइंड एकदम क्लीयर होना चाहिए। आप सबसे पहले बेसिक और महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट को ध्यान से पढ़ें। इसके लिए आप एनसीईआरटी की किताबों के अलावा आप कुछ लिमिटेड जेईई रेफरेंस बुक की मदद लें।

IIT देश भर में स्थित कई IIT में मेधावी छात्रों को प्रवेश देने के लिए हर साल JEE आयोजित करता है। जो छात्र किसी भी शीर्ष IIT में भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें IIT JEE को एक टॉप स्कोर के साथ पास करना होता है। यह नेशनल लेवल का एक बेहद टफ एंट्रेंस एग्जाम है और बिना तैयारी के इसे क्लीयर कर पाना या अच्छे स्कोर प्राप्त करना काफी कठिन होता है। जेईई दो चरणों में आयोजित किया जाता है- जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड। छात्रों को जेईई एडवांस में आने के लिए पहले जेईई मेन्स क्वालिफाई करना पड़ता है। जेईई में प्राप्त अंक और रैंक ही छात्रों के भाग्य का फैसला करते हैं। टॉप स्कोरर को आसानी से टॉप आईआईटी संस्थान में दाखिला मिल जाता है। इतना ही नहीं, वह अपनी मनपसंद ब्रांच में पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि यह सब करना इतना आसान नहीं है। अगर आप सच में जेईई में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आपको हार्डवर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करना होगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो जेईई एग्जाम की तैयारी में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे-

इसे भी पढ़ें: इस तरह शुरू करें अपना पोल्ट्री फार्म और करें खूब कमाई

महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट को करें क्रैक

जेईई की तैयारी करते समय आपका माइंड एकदम क्लीयर होना चाहिए। आप सबसे पहले बेसिक और महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट को ध्यान से पढ़ें। इसके लिए आप एनसीईआरटी की किताबों के अलावा आप कुछ लिमिटेड जेईई रेफरेंस बुक की मदद लें।


जानें पेपर पैटर्न

पेपर को क्रैक करने के लिए सबसे जरूरी है उसके पैटर्न को जानना व समझना। नए JEE मेन परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा अब तीन पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी: B.Tech / B.E उम्मीदवारों के लिए पेपर 1, B.Arch के लिए पेपर 2, और B. योजना के लिए पेपर 3। पेपर I में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं। पेपर II में कुल 77 प्रश्न हैं- गणित से 25 प्रश्न, एप्टीट्यूड टेस्ट से 50 प्रश्न और ड्राइंग टेस्ट से 2 प्रश्न। जबकि, पेपर III में कुल 100 प्रश्न शामिल हैं। इसलिए पहले आप पेपर के पैटर्न को समझें और फिर उसी के अनुरूप तैयारी करें।

इसे भी पढ़ें: टैली सॉफ्टवेयर से रोजगार पाने के लिए जरुर जानिये ''ये बातें''

टाइम मैनेजमेंट

जेईई की तैयारी के लिए आपको सबसे ज्यादा जिस बात का ध्यान रखना है, वह है टाइम। इस साल से भले ही सवालों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन प्रश्न काफी कठिन हो गए हैं। जिसके कारण आपको समय का खास ख्याल रखना होता है। जेईई की तैयारी के दौरान ही आपको टाइम पर अधिक फोकस करना होगा। अगर आप एक उचित रणनीति बनाकर परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपके लिए एग्जाम को क्रैक करना इतना भी मुश्किल नहीं होगा। साथ ही आप एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ रिवीजन पर भी ध्यान दें, ताकि आप आगे बढ़ते हुए पीछे का भूलते ना जाएं।

वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़