UP Police Constable Re Exam Date: जल्द ही जारी होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा डेट, जानें डिटेल्स

UP Police Constable Recruitment Exam Date
ANI

बहुत जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को कराने के लिए भर्ती बोर्ड एग्जाम की तारीखों का घोषणा करने वाला है। परीक्षा की डेट जल्द ही जारी हो सकती है।

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को कराने  के लिए भर्ती बोर्ड जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। आधिकारिक तौर पर अभी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।  कहा जा रहा है कि अगस्त में एग्जाम कराए जाने पर विचार चल रहा है। गौरतलब है कि जुलाई के दूसरे  हफ्ते में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान हो सकता है। बता दें कि भर्ती बोर्ड ने कई जिलों से केंद्रों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा था। केंद्रों के निर्धारण के बाद जल्द से तारीखों पर अपडेट सामने आ जाएगी।

इतने पदों पर होगी भर्ती

सरकार पेपर लीक न हो इस पर मजबूत कदम उठा रही है। इस बार केंद्र निर्धारण में सिटी के केंद्रों पर ही परीक्षा कराने विचार हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 व 18 फरवरी को आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इस परीक्षा में कैंडीडेट ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे।

6 महीने बाद री-एग्जाम कराने की तैयारी

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश की पालना करते हुए 6 महीने के बाद, छह माह के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम कराने की तैयारी है।  अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

यूपी परिवहन विभाग फ्री यात्रा सुविधा देगी

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवाहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दिन वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़