एनसीबी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अंतिम तारीख निकलने से पहले करें आवेदन, जानें तरीका

ncb

इस भर्ती अभियान के तहत प्रतिनियुक्ति के आधार पर जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के ग्रेड में 82 रिक्तियों को भरा जाना है। आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हुई थी। इच्छुक और पात्र आवेदक इस परिपत्र के जारी होने की तारीख (29 अक्टूबर 2021) से 60 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत प्रतिनियुक्ति के आधार पर जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के ग्रेड में 82 रिक्तियों को भरा जाना है। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हुई थी। एनसीबी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इच्छुक और पात्र आवेदक इस परिपत्र के जारी होने की तारीख (29 अक्टूबर 2021) से 60 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदावर एनसीबी की आधिकारिक वेबसाइट ​narcoticsindia.nic.in पर जाकर अधिक जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं कॅरियर, चुनें यह विकल्प

एनसीबी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है। इस एजेंसी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के उपयोग से निपटने का काम सौंपा गया है।

एनसीबी भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अक्टूबर 2021

आवेदन की अंतिम तिथि - अधिसूचना जारी होने की तारीख से 60 दिन के भीतर 

एनसीबी भर्ती 2021 आयु सीमा

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 2022 में IIT और IIM के इन डेटा साइंस कोर्स के साथ अपने कॅरियर को आगे बढ़ाएं

एनसीबी भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।


अनुभव

आवेदक को नियामक कानूनों को लागू करने और खुफिया जानकारी के संग्रह में दो साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपराधिक अपराधों की जांच में एक वर्ष का अनुभव हो तो वरीयता दी जाएगी।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़