ONGC Scholarship: मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई में नहीं होगी दिक्कत, उठाएं ONGC Scholarship का लाभ

ONGC Scholarship
Creative Commons licenses

ओएनजीसी फाउंडेशन की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की पहल की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को ONGC छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होता है।

मेधावी छात्रों के लिए ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा ONGC छात्रवृत्ति की शुरूआत की गई है। इस पहल के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से पढ़ाई के लिए समर्थन दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए या मास्टर इन जियोफिजिक्स/जियोलॉजी प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। ताकि आर्थिक तंगी के कारण छात्रों की पढ़ाई न छूट सके। 

छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए हर साल 48,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए गए एक ट्रस्ट ओएनजीसी फाउंडेशन के तहत इस स्कॉलरशिप को अपने सीएसआर पहल के हिस्से के रुप में पेश किया है। जिससे की समाज के कमजोर वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स की मदद की जा सके। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रों के पास इनमें से किसी एक पाठ्यक्रम का होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: SIHFW Rajasthan Recruitment 2023: SIHFW में महिला कार्यकर्ताओं के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

एलिजबिलिटी

अभियांत्रिकी

एमबीबीएस

एमबीए

भूविज्ञान, भूभौतिकी में मास्टर डिग्री

इंजीनियरिंग या एमबीबीएस प्रोग्राम या 12वीं कक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए। 

वहीं भूविज्ञान, भूभौतिकी और एमबीए में पीजी पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। 

इसके साथ ही सभी स्त्रोतों से की गई वार्षिक आय INR 2,00,000 से कम होनी चाहिए। 

इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति

सामान्य/ईडब्ल्यूएस INR 500 (48,000 प्रति वर्ष)

एसटी/एससी INR 1,000

ओबीसी INR 500

डॉक्यूमेंट्स

जाति प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

इंजीनियरिंग और एमबीबीएस छात्रों के मामले में 12वीं कक्षा की मार्कशीट की कॉपी

भूविज्ञान, भूभौतिकी में एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों की समेकित स्नातक अंकपत्र की प्रति

पारिवारिक वार्षिक आय

बैंक विवरण

पैन कार्ड

उपक्रम की कॉपी

ऐसे करें आवेदन

स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ongcscholar.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म से आवेदन कर सकते हैं। 

इसके बाद होम पेज पर Apply Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर फॉर्म का लिंक आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 

लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज कर दें

अब जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़