लॉकडाउन के दौरान कुछ इस तरह डेवलप करें अपने प्रोफेशनल स्किल्स
स्किल्स को डेवलप करने के लिए जरूरी है आपका नियमित होना। हो सकता है कि आज उत्साह में आप सीखने का मन बना लें, लेकिन एक या दो दिन में ही बोर होने लग जाएं। इसलिए घर पर रहते हुए आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप रेग्युलर रहें।
चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है। यह वायरस इतना घातक है कि इसके चलते अमेरिका व इटली जैसे देशों की भी कमर पूरी तरह टूट चुकी है। हालांकि भारत में इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और लॉकडाउन यकीनन एक बेहद प्रभावी कदम है, जिसके चलते काफी हद तक कोरोना वायरस पर काबू किया जा रहा है। एक या दो राज्यों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लॉकडाउन है और अभी इसे बढ़ाने पर विचार भी किया जा रहा है, ऐसे में इन दिनों आप भी घर पर ही हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप इस समय को यूं ही वेस्ट कर दें। अगर आप चाहें तो इस समय का सदुपयोग करते हुए अपने प्रोफेशनल स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं, ताकि काम पर लौटते समय आपको पहले से भी अधिक लाभ हो। तो चलिए जानते हैं लॉकडाउन के दौरान स्किल्स को डेवलप करने के लिए क्या किया जाए−
इसे भी पढ़ें: अगर एनिमल लवर हैं आप तो इन पांच क्षेत्रों में बना सकते हैं कॅरियर
एप का सहारा
कुछ नया सीखने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप ऑनलाइन वेबसाइट या एप के जरिए भी काफी कुछ सीख सकते हैं। मसलन, अगर आप कोई नई भाषा जैसे स्पेनिश, जर्मन, इटैलियन, डच, जापानी या रशियन लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो https://www.duolingo.com/ पर जाकर शुरूआत कर सकते हैं। इसकी मदद से कई विदेशी भाषाओं को बेहद आसानी से सीखा जा सकता है। इस तरह खाली समय में इंटरनेट आपके स्किल्स को डेवलप करने में मदद करेगा।
रहें रेग्युलर
स्किल्स को डेवलप करने के लिए जरूरी है आपका नियमित होना। हो सकता है कि आज उत्साह में आप सीखने का मन बना लें, लेकिन एक या दो दिन में ही बोर होने लग जाएं। इसलिए घर पर रहते हुए आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप रेग्युलर रहें। इसके लिए आप एक समय तय कर लें और हर दिन तय समय पर एक घंटा अपने स्किल्स को डेवलप करने में लगाएं। साथ ही आप यह भी सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी आप अपनी लर्निंग को बीच में नहीं छोड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: वैकल्पिक चिकित्सा की राह मैग्नेटिक थेरेपी, जानिए कैसे बनाएं कॅरियर
बनाएं नोट्स
भले ही आपकी लर्निंग ऑनलाइन हो, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके पास हार्डकॉपी कुछ भी ना हो। दरअसल, जब आप कुछ भी नया सीखें तो उसके छोटे−छोटे नोट्स बनाएं। साथ ही किसी भी कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह सीखने व समझने के लिए आप प्रैक्टिस शीट भी खुद सॉल्व करें। इससे आपको समझ में आएगा कि आप किस हद तक उस कॉन्सेप्ट को समझ पाए हैं।
प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
जब बात प्रोफेशनल स्किल्स को डेवलप करने की होती है तो इसमें प्रोफेशनल सर्टिफिकेट का काफी महत्व होता है। दरअसल, ऑनलाइन ऐसे भी कई प्रोफेशनल कोर्स मौजूद हैं, जो किसी खास क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ही होते हैं और इसलिए अगर आप उस क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो आप उस कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा खर्चा भी करना पड़ सकता है। लेकिन ऑनलाइन कोर्स कंप्लीट करने और एग्जाम क्लीयर करने के बाद आपको प्रोफेशनल सर्टिफिकेट मिलता है, जो आपके कॅरियरग्रोथ में अहम् भूमिका निभाता है।
वरूण क्वात्रा
अन्य न्यूज़