फ्लाइट में यात्रियों की मेहमान नवाज़ी करके कमाएं हजारों, जानें केबिन क्रू बनने से जुड़ी सभी जरुरी बातें
केबिन क्रू की जिम्मेदारी फ्लाइट में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना, उनकी जरूरतों को पूरा करना और यात्रियों को फ्लाइट के नियम समझाना होता है। बहुत से लोग केबिन क्रू बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि केबिन क्रू कैसे बनें।
केबिन क्रू का मतलब होता है केबिन के कर्मचारी। किसी भी फ्लाइट में जहाँ यात्री बैठते हैं, उसे केबिन कहते हैं। फ्लाइट में यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए जो टीम होती है, उसे केबिन क्रू कहते हैं। केबिन क्रू की जिम्मेदारी फ्लाइट में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना, उनकी जरूरतों को पूरा करना और यात्रियों को फ्लाइट के नियम समझाना होता है। बहुत से लोग केबिन क्रू बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि केबिन क्रू कैसे बनें। आज के इस लेख में हम आपको केबिन क्रू बनने के लिए जरूरी योग्यता, प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे -
इसे भी पढ़ें: प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स में अपना कॅरियर कैसे बनाएं?
योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम में पास होना चाहिए। या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक की हो तो आप केबिन क्रू की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक की ऊंचाई 157 से 170 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 17 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जरूरी कौशल
केबिन क्रू बनने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
केबिन क्रू बनने के लिए दूसरों के साथ अच्छी तरह से बातचीत करने का ढंग होना चाहिए।
आपके शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए।
आपकी अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
केबिन क्रू बनने के लिए अच्छी पर्सनालिटी और गुड लुक्स भी जरुरी होते हैं।
कोर्सेज
डिप्लोमा इन केबिन क्रू एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन एयरलाइन एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन एयरलाइन केबिन क्रू
सर्टिफिकेट कोर्स इन एयर हॉस्टेस
इसे भी पढ़ें: नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरी के अवसर और स्कोप
केबिन क्रू कैसे बनें
एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर केबिन क्रू की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करती हैं।
केबिन क्रू का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदक को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आवेदक की शारीरिक जाँच और मेडिकल टेस्ट होता है।
मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद ग्रुप डिस्कशन होता है।
इन सभी टेस्ट्स को पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन केबिन क्रू के लिए होता है।
सैलरी
शुरुआत में बतौर केबिन क्रू आपकी सैलरी प्रतिमाह 30,000 रूपये से 50,000 रूपये तक हो सकती है। हालंकि, समय के साथ अनुभव होने पर सैलरी बढ़कर 70 हजार रूपये से 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक हो सकती है।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़