Resume बनाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, AI की मदद से बनाएं अट्रैक्टिव सीवी

Resume
Creative Commons licenses

पढ़ाई पूरी होने के बाद हर व्यक्ति अच्छी जॉब पाना चाहता है। ऐसे में सीवी का अट्रैक्टिव और क्रिएटिव होना जरूरी होता है। बता दें कि आप AI सीवी मेकर से एक अट्रैक्टिव और क्रिएटिव सीवी बना सकते हैं।

पढ़ाई पूरी होने के बाद हर कोई यही चाहता है कि उसे अच्छी नौकरी मिल जाए। लेकिन नौकरी पाने के लिए उन्हें अपना सीवी या रिज्यूम बनाना होता है। क्योंकि रिज्यूम या सीवी के आधार पर इंटरव्यू वाली कंपनी आपकी शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियां प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए आपको अपना रिज्यूम ऐसा बनाना चाहिए। जिसको देखने के बाद इंटरव्यू लेने वाले पर आपका अच्छा प्रभाव पड़े। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना रिज्यूम बेहतर बना सकते हैं।

जॉब पाने में सबसे ज्यादा अहम रोल सीवी का होता है। कंपनी का HR डिपार्टमेंट सीवी को देखकर ही उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करता है। ऐसे में आपकी सीवी का बेस्ट होना जरूरी होता है। ताकि एचआर पर अच्छा इंप्रेशन पड़ सके। क्योंकि आपकी सीवी से ही आपके बारे में पता चलता है साथ ही यह आपका पहला प्रभाव भी छोड़ता है। इसलिए सीवी को अट्रैक्टिव और क्रिएटिव होना चाहिए। रिक्रूटर को आपकी सीवी से आपके अनुभव और क्वालिफिकेशन के बारे में पता चलता है।

इसे भी पढ़ें: Neet UG Counseling: जुलाई से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, एडमिशन से पहले इनसे रहें सतर्क

ऐसे में अगर आप भी अपनी सीवी को अट्रैक्टिव और क्रिएटिव बनाना चाहते हैं। तो सबसे पहले अपनी सारी डिटेल्स को चैट जीटीपी में लिखकर कंटेट बना लें। इसके बाद उसी सेव किए गए कंटेट की मदद से आप AI सीवी मेकर से एक अट्रैक्टिव और क्रिएटिव सीवी बना सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

वर्क एक्सपीरियंस पर करें फोकस

इंडस्ट्री की नॉलेज के बारे में बताएं

ग्रोथ को हाइलाइट करें

अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करें

काम आएंगे ये टूल्स

Resume.com

MyPerfectResume

Zety Resume Builder

Novoresum

Enhancv

Skillroads

VisualCV Resume builder

Resume-Now

CakeResume

Jobscan

Resumake.ai

Kickresume’s AI

Hiration

Resume Worded

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़