10वीं पास के लिए सुनहरा मौका! बिना परीक्षा दिए डाक विभाग में हो रही भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

india post
google creative

ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS) के कई पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर के कुल 38,926 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर 5 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS) के कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर के कुल 38,926 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर 5 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बेहतर कॅरियर चाहते हैं तो करें इंटरनेशनल इंटर्नशिप, जानें क्या है इसके फायदे

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए। जीडीएस की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्‍मीदवार को साइकिल चलाना भी आना चाहिए। उम्‍मीदवार को अपनी स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।

आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सैलरी

ब्रांच पोस्टमास्टर- 12,000 रुपये

असिस्टेंट पोस्टमास्टर/ डाक सेवक- 10,000 रुपये

इसे भी पढ़ें: IAS-IPS बनने के लिए कितनी देर पढ़ना जरूरी? जानें एग्जाम क्लियर करने की महत्वपूर्ण टिप्स

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट पोस्टमास्टर और डाक सेवक के रूप में होगा। उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा या इंटरव्यू के, बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

अब होम पेज पर पद के लिए रजिस्टर करें।

इसके बाद अपने डिवीजन का चयन करें।

अब फीस का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

अपने आवेदन जमा करें और वरीयता चुनें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़