Zomato अपनी फूड-डिलीवरी में करने वाला हैं ये बड़ा बदलाव
साइकिल चालक दिल्ली-एनसीआर में है। कंपनी देशभर के कुल 150 शहरों में खाना डिलीवरी सेवा देती है। आखिरी छोर तक खाना पहुंचाने के लिए उसके डिलीवरी बेड़े में डेढ़ लाख से अधिक वाहन चालक हैं।
नयी दिल्ली। ऑनलाइन रेस्तरां की जानकारी और खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमेटो की योजना अगले दो साल में अपने फुड-डिलीवरी दोपहिया वाहन बेड़े के 40 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक वाहनों या साइकिलों से बदलने की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अभी वह देश के 12 शहरों में 5,000 साइकिल चालकों के माध्यम से खाना डिलीवरी कर रही है।
इसे भी पढ़ें- गडकरी ने बिहार में 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
इसमें सबसे अधिक साइकिल चालक दिल्ली-एनसीआर में है। कंपनी देशभर के कुल 150 शहरों में खाना डिलीवरी सेवा देती है। आखिरी छोर तक खाना पहुंचाने के लिए उसके डिलीवरी बेड़े में डेढ़ लाख से अधिक वाहन चालक हैं।
इसे भी पढ़ें- एमटीएनएल ने दूरंसचार विभाग से किया 500 करोड़ रुपये का दावा
कंपनी के खाना डिलीवरी कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम अपने रेस्तरां सहयोगियों के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं ताकि वह ई-वाहनों को अधिक से अधिक जोड़ने पर ध्यान दें ताकि अगले दो साल में पूरे डिलीवरी वाहन बेड़े के 40 प्रतिशत को इलेक्ट्रॉनिक वाहन बेड़े में बदला जा सके।’’
You'll be seeing more and more of our delivery partners on e-cycles for a change. This is a conscious attempt to not only cut down on the environmental damage but also fasten up the last mile delivery (quite literally). 🚴♂️🚴♀️
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) February 11, 2019
To know more: https://t.co/MFqGrp7Oy6 pic.twitter.com/zLBgURYsus
अन्य न्यूज़