Yogi Adityanath ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये विशेष व्यवस्था बनाने को कहा

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

विभिन्न जिलों में खाद की किल्लत की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उर्वरक की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिये एक विशेष व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में खाद की किल्लत की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उर्वरक की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिये एक विशेष व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक विशेष व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। आदित्यनाथ ने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए, जो वितरण प्रक्रिया पर नजर रखे और नियमित रूप से रिपोर्ट पेश करे।

इस व्यवस्था के जरिये यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी न हो। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। बैठक में मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करें और जरूरत के मुताबिक उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि वितरण केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखा जाए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जाए। इसके साथ ही किसानों के हितों की रक्षा करते हुए पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी जाए। आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निजी क्षेत्र से मिल रही खाद को सहकारी समितियों और अन्य सरकारी माध्यमों से किसानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी कंपनियों से मिलने वाली खाद को उचित मूल्य पर किसानों तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि खेती में कोई बाधा न आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़